कानपुर : निकाय चुनाव पहले पार्षद जनता को खुश करने की तैयारी में, हर वार्ड में होंगे 10 लाख के कार्य

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है। महापौर के निर्देश पर पार्षदों ने अपने-अपने एरिया में दस-दस लाख रुपए के विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार किया है। इन कार्यों के लिए 4 अगस्त को टेंडर कॉल किए गए हैं। वहीं पार्षद अपने वार्ड की जनता को खुश करने के लिए विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

मई महीने में हुए कार्यकारिणी की बैठक तय किया गया था कि नगर निगम के सभी 110 वार्डों में 15-15 लाख रुपए से विकास कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पास हुआ था। काफी समय तक यह प्रस्ताव सिर्फ कागजों पर ही लटका रहा। जिसके बाद महापौर के निर्देश पर पार्षदों के एस्टीमेट पर विकास कार्य कराने के कार्यों पर मुहर लगा दी।

इन विकास कार्यो में स्ट्रीट लाइट को लेकर भी खाका तैयार किया गया है। सभी 110 वार्डों में 15-15 स्ट्रीट लाइटें भी पार्षदों के निर्देश पर लगाई जाएंगी। यानी कुल 1650 लाइटों से वार्डों की अंधेरी गलियों को रोशन किया जाएगा। मार्ग प्रकाश प्रभारी आरके पाल ने बताया कि पार्षदों के क्षेत्र में 15-15 LED स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

ये विकास कार्य कराए जाएंगे

  • सड़कों की मरम्मत
  • नई सड़क का निर्माण
  • टूटी और नई नालियों का निर्माण
  • फुटपाथ और साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग
  • बदहाल पार्कों में सफाई और अन्य व्यवस्था
  • सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी
  • पार्कों में बेंच और झूले की व्यवस्था