कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। ठेकेदार को जिंदा जलाने का मामला शहर में तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी बिल्डर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वही सियासी गलियारे में कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है। दरअसल पीड़ित ठेकेदार बकाए 18 लाख के भुगतान के लिए डेढ़ साल से थाने से लेकर डीसीपी कार्यालय तक चक्कर काट रहा था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक बार भी आरोपी बिल्डर को थाने नहीं बुलाया।
वहीं पुलिसिया कार्यवाही ना होने से दबंग बिल्डर के हौसले बुलंद थे और उसने ठेकेदार को अपने यहां बुला कर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने सीएम योगी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है।
ट्वीट में इरफान सोलंकी ने लिखा कि, कानपुर के श्याम नगर की घटना बहुत ही शर्मनाक है, समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। लापरवाही के दोषी पुलिसवालों पर भी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो। आरोपी बिल्डर पर बुलडोजर चलाने की बात पर इरफान ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी अपने आप को न्याय पसंद व्यक्ति बोलते है उस हिसाब से आरोपी बिल्डर पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर एक पहल पेश करनी चाहिए ताकि आगे से कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।
इरफान सोलंकी ने मामले में दोषी बिल्डर और उसके साथी पर कठोर कार्रवाई के साथ साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की। इरफान सोलंकी ने कहा कि, पीड़ित ने जिले के अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को भी गुमराह करने का काम किया और उनके आदेश पर झूठी रिपोर्ट लगाकर भेज दी। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।