Kanpur IT Raid : कानपुर में सराफा कारोबारी के पड़ा छापा , छह करोड़ नकद बरामद, 50 संपत्तियों के कागजात जब्त

कानपुर

कानपुर/ स्टेट डेस्क। आज सराफा और रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग के छापा पड़ा है! वहीं छापे में तीसरे दिन शनिवार तक शहर के सभी 17 ठिकानों से कुल छह करोड़ रुपये की नकदी बरामद किया है। वहीं 50 संपत्तियों के कागजात भी हाथ लगे हैं। जिसमें सराफा कारोबारियों के यहां स्वजन के जेवरों की गणना हो रही है। प्रतिष्ठानों में सोने व चांदी के जेवर, बुलियन की गणना के साथ कागजात जांचे जा रहे हैं।

वहीं आयकर विभाग ने गुरुवार को शहर में 17, जबकि दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में 21 स्थानों पर छापे मारे है। वहीं शहर में आयकर विभाग की टीमें बिरहाना रोड स्थित राधामोहन ज्वेल्स एंड लिमिटेड, चौक स्थित राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स, नयागंज स्थित मोनिका ज्वेलरी, द्वारका प्रसाद महादेव प्रसाद ज्वेलर्स के साथ एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर के यहां शनिवार को भी छानबीन में जुटी रहीं।

अब तक बरामद छह करोड़ रुपये की नकदी कारोबार में किस तरह से लाई गई, अधिकारी इसके साथ ही 50 से ज्यादा संपत्तियों के कागजात की भी जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक सराफा कारोबारियों के घरों से मिल रहे सोने के जेवरों का मूल्यांकन किया जा रहा है। प्रतिष्ठानों में भी लगातार जेवरों की तौल और उनकी कीमत का आकलन हो रहा है। अधिकारियों ने बिक्री के कागजात भी अपने कब्जे में लिए हैं। बिक्री के बिलों की संख्या भी काफी ज्यादा है।