कानपुर : सड़क बनाने में हुई लापरवाही पर जेई सस्पेंड, कंपनी ब्लैकलिस्ट

कानपुर

कानपुर/बीपी टीम : डीएम नेहा शर्मा ने नगर पालिका परिषद बिल्हौर में सड़क बनाने में अनियमितता बरतने पर जेई और कार्यदायी कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। डीएम ने घटिया सड़क बनाने में अधिशाषी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए आदेश दिया हैं कि विकास कार्यों में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नगर पालिका परिषद बिल्हौर के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 कमलेश से तहसील परिसर तक सड़क व नाली सुधार कार्य कराया जा रहा था। डीएम को शिकायत की गई कि सड़क का निर्माण मानकों के मुताबिक नहीं किया गया है। इस पर डीएम ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता से जांच कराई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था बृजेश इंटरप्राइजेज 117 /76 इंद्रपुरी, शारदा नगर को ब्लैक लिस्ट कर दिया। मंगलवार देर शाम नगर पालिका बिल्हौर में तैनात जेई पंकज यादव को सस्पेंड कर दिया। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी से स्पष्टीकरण तलब किया है। आदेश दिया गया है कि अगर कंपनी को अतिरिक्त भुगतान किया गया है तो इसकी वसूली कराई जाए।

यह भी पढ़े..