कानपुर : प्राणि उद्यान में जंगल सफारी को दर्शकों के लिए किया गया बंद, बारह साल बाद फरवरी में खोला गया था

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। प्राणि उद्यान में जंगल सफारी को दर्शकों के लिए बुधवार से बंद कर दिया गया। आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए सरीसृप प्राणियों के बाहर निकलने जैसे संभावित खतरों के चलते यह फैसला लिया गया है। जू के रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर नावेद इकराम ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से जंगल सफारी को बंद किया गया है, क्योंकि बरसात के मौसम में सांप, अजगर जैसे जीव जंतु बाहर आ जाते हैं, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होने बताया कि चिडियाघर में जानवर बाड़ों में रहते हैं और जगंल सफारी में खुले में रहते हैं, जिसके चलते कई बार दर्शकों के लिए खतरा बन जाते हैं। बताते चलें कि जगंल सफारी को बारह साल बाद दर्शकों के लिए फरवरी में खोला गया था। यहां पर दर्शकों को जंगली जानवरों के साथ प्राकृतिक जंगल का नजारा भी देखने को मिल रहा था।