Kanpur : महिलाओं के क्रिकेट विश्व कप में जलवा दिखाएंगी कानपुर की अर्चना

कानपुर

Bhupendra Singh : दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट के विश्व कप में नगर की अर्चना देवी अपना जलवा दिखाएंगी|अर्चना का चयन भारतीय क्रिकेट की महिला टीम के लिए किया गया है| वह विश्व कप खेलने की तैयारी में लग जाएगी कानपुर क्रिकेट एसोसियशन का उभरती हुई अन्डर-19 खिलाड़ी अर्चना देवी का द. अफ्रीका में अगले वर्ष होने वाले विश्वकप की टीम में हो गया है बीसीसीआई. द्वारा घोषित टीम में कानपुर की अर्चना देवी ने अपना स्थान पक्का किया। अर्चना दायें हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती है

वर्तमान में अर्चना मुंबई में भारत एवं न्यूजीलैंड की अन्डर-19 टीमों के मध्य 5 मैचों की टी-20 श्रंखला में भाग ले रही है वहाँ खेले गये ३ मैचों में भी उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है इससे पूर्व इंडिया ‘ए’ से खेलते हुये भी चतुष्कोणीय श्रृंखला में इस अर्चना ने 4 मैचो में 6 विकेट प्राप्त किये जबकि चैलेंज ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया इसके अतिसित अंडर-19 टी. 20 चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 13 विकेट की टीम की ओर से खेलते हुने प्राप्त किये थे अर्चना के चयनित होने पर के.सी.ए. चेयरमैन डा. संजय कपूर एवं केसीए.के पदाधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व क्रिकेटर रीता है, दीपाली शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुये उनसे अच्छे प्रदर्शन की शुभ कामनायें दी हैं अर्चना के अलावा भारतीय टीम में प्रदेश की फलक नाजू (मध्यम गति की तेज गेंदबाज, प्रभागराज) पार्श्वी चोपड़ा (लेग ब्रेक गेंदबाज, गौतम बन नगर) एवं सोनम यादव (बायें हाथ की स्थित गेंदबाज, फिरोजाबाद का चयन भी15 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है।