Kanpur : मार्च 2023 में करविंगवा और जून 2023 तक सरसौल रेलवे ऊपर गामी पुल होगा प्रारंभ

कानपुर

Kanpur, Desk : जिलाधिकारी विशाख जी ने आज करविगवां एवं सरसौल रेलवे उपरगामी पुल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने करविगवां निर्माणाधीन रेलवे उपरगामी पुल का स्थली निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाटर लॉन्चिंग का जितना कार्य किया जाना है, उसके अनुसार मौके पर सामग्री उपलब्ध है कि नहीं इसकी जांच कर अवगत कराएं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के सापेक्ष मौके पर निर्माण सामग्री उपलब्ध रहे यह कार्यदाई संस्था प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराए। निर्माण के साथ साथ संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाए ताकि यातायात सुगम रहे। मौके पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है मार्च 2023 तक पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरसौल रेलवे ऊपर गामी पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि पियर निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया ज रहा है।

उनके द्वारा गाटर का कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। जून 2023 तक यह पुल प्रारंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि डीएफसीसी आई एल से कंटेनर ट्रकों का आवागमन हेतु डेडीकेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।