Kanpur : जानिए क्यों Civil Lines, VIP Road और Gumti के स्कूलों का बदला समय

कानपुर

Beforeprint : कानपुर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने नई व्यवस्था बनाई है। शहर के सिविल लाइंस और गुमटी इलाके के स्कूल 29 अगस्त से बदले हुए समय से खुलेंगे और बंद होंगे। यह व्यवस्था इन स्कूलों के सामने छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निजात के लिए बनाई गई है। जिला प्रशासन के निर्देशन में पिछले दिनों ट्रैफिक और अन्य विभागों की बैठक में यह फैसला लिया गया था।

शहर के बाकी स्कूलों में भी यही व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक की निगरानी में सिविल लाइंस, वीआईपी रोड और गुमटी के आसपास के जिन स्कूलों का समय बदला गया है, उनके पास अपना पार्किंग मैदान नहीं है। बैठक में तय किया गया था कि जिन स्कूलों के पास पार्किंग मैदान है, वे अपने सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़े करेंगे।

इसकी तैयारी के लिए तीन दिन का समय भी दिया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सिविल लाइंस, वीआईपी रोड और गुमटी के आसपास ऐसा कोई विद्यालय नहीं है, जिसके पास पार्किंग स्थल हो। ऐसे में स्कूल परिसर के बाहर ही वाहनों को खड़ा कर बच्चे उतारे और छुट्टी के समय चढ़ाए जाएंगे। स्कूलों के बाहर जाम न लगे इसके लिए स्कूलों को तैनात करने होंगे गार्ड।

सिविल लाइंस क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी का समय
1:00 बजे से, सीडलिंग एकेडमी
1:15 बजे से, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर
1:30 बजे से, हडर्ड हाईस्कूल
1:45 बजे से, कैंब्रिज हाईस्कूल

गुमटी क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी का समय
12:30 बजे से, गुरुनानक इंटर कॉलेज नारायण पुरवा
12:40 बजे से, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सुंदर नगर
12:50 बजे से, श्री सनातन धर्म बालिका इंटर कालेज कौशलपुरी
1:20 बजे से, श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी
1:30 बजे से, गुरुनानक पब्लिक स्कूल नारायण पुरवा
1:40 बजे से, सर पद्मपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कमला नगर