Kanpur : LalImali कर्मचारियों ने रोका मेट्रो कार्य, बोले- 39 माह के बकाया वेतन दें

कानपुर

Beforeprint : लालइमली की जमीन पर शुरू होने वाले मेट्रो कार्य का यहां के विरोध कर रहे है। कर्मचारियों की मांग है की पहले उनके 39 महीने के बकाया वेतन का हिसाब किया जाये। उसके बाद ही मेट्रो का कार्य शुरू होने देंगे। आपको बता दे कि मेट्रो का भूमिगत कार्य लाल इमली के सेटेलमेंट आवासीय कॉलोनी से ही शुरू होना है। जिसके विरोध में लाल इमली कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। कर्मचारियों कहा कि जब तक उनका हिसाब नहीं हो जाता तब तक वह मेट्रो का कार्य नहीं होने देंगे।

पूर्व में जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर आए हुए थे, उन्होंने लाल इमली में लगभग सवा करोड़ कि लागत से लगाई गई फसाद लाइटों का उद्घाटन किया था। जिसके विरोध में लाल इमली कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे। सांसद सत्यदेव पचौरी के दिवाली से पहले वेतन दिये जाने के आश्वासन पर कर्मचारियों किसी तरह शांत हुए थे।

लाल इमली कर्मचारी नेता अजय सिंह ने बताया कि लगभग 300 कर्मचारियों का पूरा हिसाब लगभग 106 करोड़ का बन रहा है। जिसमें से मेट्रो लाल इमली के जमीन का भुगतान 23 करोड़ कर रहा है। उन्होंने मांग की है, कि मेट्रो से मिलने वाली रकम को कर्मचारियों को बकाया में भुगतान करनी चाहिए । इसके बाद बची रकम का हिसाब सरकार बिना विवाद के निपटना चाहिये।

मेट्रो का कार्य शुरू होते ही विवाद बढ़ने पर मौके पर एडीएम सिटी और पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल काम रुकवा दिया गया है। बकाए वेतन की मांग पर अड़े कर्मचारियों को एडीएम ने 30 अगस्त को जवाब देने को कहा है। वही कर्मचारी नेता अजय सिंह ने चेतावनी दी है कि बिना बकाया के हिसाब के मेट्रो की एक ईट भी नहीं रखने देंगे।

कर्मचारी नेताओं ने एडीएम सिटी से 39 माह का लंबित वेतन के साथी रिटायर्ड कर्मचारियों को ग्रेजुएटी देने की बात कहीं। मेट्रो कार्य से बेघर होने वाले कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर देने की भी मांग की गई। कर्मचारी नेताओं में प्रमुख रूप से कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री राशिद अली, राजू ठाकुर, विद्यासागर शुक्ला, मनोज कुमार, हीरा सिंह इत्यादि के साथ लगभग 300 लोग उपस्थित रहे ।