स्टेट डेस्क। पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को दी जा रही है। वहीं आरपीएफ ने कोच के अटेंडेंट को किया गिरफ्तार। जिसमें अटेंडेंट के पास से पांच बोतल शराब बरामद की गई है।
वहीं इससे पहले भी ट्रेनों में कई बार शराब की तस्करी व बिक्री भी पकड़ी जा चुकी है। वहीं आरपीएफ के थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोचों में रात में शराब परोस जाने की सूचना मिली थी। इस पर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 10 बजे ट्रेन पहुंची तो जांच की गई। इकोनॉमी कोच संख्या एम-2 में कोच अटेंडेंट मेरठ के बिसनपुर के ग्राम किशनपुर निवासी राकेश जाटव व एम-4 कोच के अटेंडेंट कन्नौज के ठठिया के बलनपुर के नितिन राजपूत बिना वैध अधिकार पत्र के आवाज लगाकर पानी बेचते मिले।
इनकी तलाशी लेने पर पांच बोतल शराब भी मिली। रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया, कोच अटेंडेंट संविदा पर कार्यरत हैं। संबंधित कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।