Bhupendra Singh : कानपुर नगर के क्रिकेट खिलाडियों के लिए अब जल्द ही फ्लड लाइट सहित तमाम सुविधाओं से लैस एक क्रिकेट मैदान तैयार किया जा रहा है। गंगा किनारे 3 एकड में इस क्रिकेट स्टेडियम को विस्तारित करने का निर्णय लिया है जिस पर काम भी चल रहा है। अभी तक शहर में स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए फ्लडलाइट जैसे समुचित व्यवस्था वाला कोई भी छोटा स्टेडियम नहीं था जिसके चलते स्थानीय स्तर के मैच केवल दिन में ही आयोजित हो पाते थे। इस क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के बाद से नगर के नौनिहाल क्रिकेटरों से लेकर सीनियर लेबल के खिलाडियों को दिन-रात्रि के क्रिकेट मैच आसानी से खेलने को मिल सकेंगे।
नगर में दिन -रात्रि का मैच आयोजित करने के लिए अभी तक सभी को ग्रीनपार्क जैसे अन्तर्राष्ट्रीेय स्टेडियम की ओर निहारना पडता था। यही नही वहां पर मैच आवन्टित करवाने के लिए आयोजक को यूपीसीए और खेल विभाग के बीच फुटबाल की तरह नाचना भी पडता था।इसके अलावा उसे पौन लाख रुपए भी अपनी जेब से ढीले करने पड जाते थे।गौरतलब है कि गंगा बैराज के पास निर्माणाधीन इस छोटे से क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन इसमें पर फ्लड लाइट लगने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया जा रहा है।
इसके लिए कागजी कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, अंपायर रूम, स्कोरर्स के लिए बैठने की समुचित व्य वस्था भी कमरों के रूप में मिल सकेगी। यूपीसीए के पिच क्यूरेटर भूपेंद्र सिंह अपनी पूरी ताकत के साथ वहां पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विकेट का निर्माण कर रहे हैं स्टेडियम की ग्रीन आउट फील्ड समेत अभ्यास विकेट का भी निर्माण कार्य करवाया जाएगा। लगभग 50 लाख के आसपास के खर्चे से बनने वाले स्टेडियम के निर्माण पूरा हो जाने के बाद से स्थानीय क्रिकेट को नया आयाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
फ्लडलाइट के लिए नगर की एक फर्म को निविदा तैयार करने के लिए मौखिक रूप से बुला लिया गया है। अब फर्म की अंतिम मुहर के बाद ही इसमें फ्लडलाइट लगने की प्रक्रिया भी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस स्टेडियम के निर्माण में सहायक और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के मुताबिक ग्रीन पार्क में मैच करवाना केसीए के मंहगा सौदा साबित हो रहा था अब इसको दिए जाने वाले किराए से राहत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर क्रिकेटरों को दिन रात्रि के मैच खेलने के लुत्फ उठाने का भी मौका मिल सकेगा।