KANPUR : कला एवं संस्कृति के विशेषज्ञों का महामंथन देगा शहर को नया स्वरूप

कानपुर
  • मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से कानपुर महोत्सव की तर्ज पर कार्यक्रम का विचार : सुरेश बाजपेई
  • कानपुर की बात में हर सामाजिक मुद्दों पर होगा महामंथन : डॉ सुधांशु राय
  • शहर की ब्रांडिंग में कला एवं संस्कृति का अहम योगदान है: डॉ सुधांशु राय

DESK : आज मुस्कुराए कानपुर द्वारा जय नारायण विद्या मंदिर में आयोजित कानपुर की बात कार्यक्रम में शहर के विकास में कला एवं संस्कृति की भूमिका विषय पर मंथन किया गया जिसमें कला एवं संस्कृति क्षेत्र के 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉ इंद्रमोहन रोहतगी , रतन राठौर, गोपाल खन्ना, डॉ सुचारिता खन्ना, डॉ सुरेश अवस्थी, श्री राधे श्याम दीक्षित, प्रो मृदुला शुक्ला,डॉ कामायनी शर्मा, अनूप द्विवेदी ने एक सुर में कहा कि शहर कानपुर कला की जननी है कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए शहर में एक स्थान चिन्हित होना चाहिए l

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कानपुर की बात के सूत्रधार डॉ सुधांशु राय ने कहा कानपुर की बात एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां निश्चित अंतरालों पर हर सामाजिक विषयों जैसे पर्यटन विकास, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पर्यावरण इत्यादि के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के हर पहलू पर निरंतर परिचर्चा होगी और विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों को संकलित कर संबंधित विभागों एवं मीडिया को उपलब्ध कराए जाएंगे l


डॉ राय ने कानपुर महोत्सव की तर्ज पर कला एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु कानपुर कार्निवल कार्यक्रम करने का विचार रखा जिस पर लायंस क्लब के पूर्व जिला गवर्नर सुरेश वाजपेई ने ऐसा कार्यक्रम मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से करने पर हामी भरी l
इंद्रमोहन रोहतगी ने कहा शहर में कानपुर हॉट की स्थापना होनी चाहिए l

विशिष्ट विशेषज्ञ के रूप में भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल सिद्दीकी ने कहा किसी भी शहर की पहचान वहां की संस्कृति से जानी जाती है उन्होंने कहा एक कदम तो आगे बढ़ाओ यारों, कारवां बनता जाएगा l मुस्कुराए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंदना निगम महासचिव डॉ कामायनी शर्मा एवं डॉ सुचारिता खन्ना ने कहा सभी संस्थाओं और कला आर्टिस्ट का संयुक्त प्रयास शहर को ऊंचाइयों तक ले जाएगा l

कानपुर सबसे पुराने परिवारों से संबंधित विनोद टंडन एवं डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से ऐतिहासिक जानकारी से संबंधित बोर्ड लगवाने की बात रखी l डॉ मंजू जैन रुचि त्रिवेदी शिखा अग्रवाल और गायिका कविता सिंह ने कहा कि हमें कला एवं संस्कृति पर निरंतर वर्कशॉप करना चाहिए l

गौरांजलि समिति के गौरव निगम डॉ अरुणेंद्र सोनी मोहम्मद आरिफ मार्टिन रोटेरियन नैना सिंह चौहान सरिता द्विवेदी ने समाज के उन क्षेत्र में भी कला एवं संस्कृति का प्रसार करने को कहा जहां वाकई खुशहाली देने की आवश्यकता है l कल्चरल विशेषज्ञ रोचक रोहतगी एंकर अमित शर्मा गायिका सुजाता अरोड़ा परविंदर सिंह एवं नृत्य निर्देशक डॉ अमित सिंह ने कुछ ऐसे स्थानों जैसे जेके मंदिर इस्कॉन मंदिर अटल घाट इत्यादि पर शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, नृत्य नाटिका एवं अन्य कार्यक्रम करने का सुझाव दिया जहां काफी संख्या में व्यक्तियों का आवागमन हो l

समीक्षा विशेषज्ञ के रूप में विशेष शुक्ला ने कहा कि अब समय है नव कानपुर बनाने का l उन्होंने कहा उस दिशा की ओर बढ़ने में यहां पर उपस्थित इन कला एवं संस्कृति विशेषज्ञों का संयुक्त प्रयास एक मील का पत्थर साबित होगा l शरद त्रिवेदी एवं आरिफ मार्टिन ने हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया l कार्यक्रम का संचालन अदिति शुक्ला एवं डॉ राव विक्रम सिंह के द्वारा किया गया l

कार्यक्रम का संयोजन कोऑर्डिनेटर डॉ कविता अरोड़ा और डॉ सीमा निगम के द्वारा किया गया l वरिष्ठ कवि डॉ सुरेश अवस्थी ने अपने काव्य गीतों के माध्यम से वहां पर उपस्थित कला विशेषज्ञों में ऊर्जा भरी l डॉक्टर कविता अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर लायंस पूर्व गवर्नर सुरेश बाजपेई डॉ बी एन आचार्य मनोज कुमार शुक्ला सीमा अग्रहरि रचना अवस्थी विमल तिवारी मनीष दीक्षित सहित कानपुर शहर के बड़ी संख्या कला विशेषज्ञ उपस्थित रहे l