KANPUR : अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को धता बता रहा इकाना स्टेडियम का प्रबंधन

कानपुर

घटना से रोकने के लिए प्रदेश का अग्निशमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद….

लखनऊ /कानपुर । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्व लखनऊ का इकाना स्टेडियम अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को पूरी तरह से धता बता रहा है ।प्रदेश का अग्निशमन विभाग वहां पर आयोजित होने वाले मैचों के दरमियान अकस्मात होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हो चुका है।

अग्निशमन विभाग ने लखनऊ के जिलाधिकारी से नियमित जांच और उसके निराकरण कराने के बाद ही वहां पर मैच आयोजित होने के लिए एनओसी देने की बात कही है। विभाग ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र पर वहां की सारी कमियों को उजागर किया है।

जिसमें मुख्य रुप से स्टेडियम के चारों तरफ प्रवेश और निकास मार्गों पर टिकट स्कैनर मशीन / ट्यून टाईल्स अन्य स्थानो पर लगाकर रास्तो को अवरोधित किया जाता है साथ ही इसके समर्थन में कारिडोर व लॉबी मे अस्थाई रूप से वैरिकेटिंग कर दिया जाता है तथा सामान्य स्टैण्ड / रैम्प एवं मुख्य द्वारो मे ताला लगाकर मैच के दौरान गेट को बन्द कर दिया जाता है।

फायर स्टेपर फेस के गलियारे मे भूतल से चतुर्थ तल तक होटल के कर्मचारियो द्वारा रास्ते मे तन्दूर, गैस सिलेण्डर मय गैस चुल्हा लगाकर खाना तैयार करते हैं और खाना तैयार होने वाले खाद्य सामग्री का भण्डारण करते है। क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा चौका/धक्का मारने एवं विकेट लेने पर स्टेडियम में आर्गनाइजर द्वारा आतिशबाजी किया जाता है यदि आतिशबाजी की एक भी चिंगारी किसी भी दर्शक के सिंथेटिक कपड़े पर गिरने से आग लगती है तो भगदड़ होने की प्रबल संभावना है जो जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपत्ति जनक एवं आपात कालीन स्थिति में खतरे को बढ़ाना बताया गया है।

अग्निशमन विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) का अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बाद ही वहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन की हरी झंडी देने का निर्णय लिया है अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इकाना स्टेडियम की जांच में यह भी पाया कि वहां स्वचालित डिटेक्शन एण्ड एलार्म सिस्टम स्टेडियम के नार्थ व साउथ पवेलियन आटोमेटिक डिटेक्शन एवं फायर एलार्म सिस्टम पूरी तरह से कार्य नहीं कर रहा है।

यही नहीं दोनो पवेलियन के पूरब दर्शक दीर्घा व पश्चिम दर्शक दीर्घा के नीचे तथा बेसमेन्ट में आटोमेटिक डिटेक्शन एवं फायर एलामें सिस्टम मानक के अनुसार स्थापित नहीं है जिसे मानक के अनुसार स्थापित कराया जाना आवश्यक है।स्वचालित स्प्रिंकलर सिस्टम स्टेडियम के नार्थ व साउथ पवेलियन के प्रत्येक वल पर आटोमेटिक स्प्रिंकलर सिस्टम स्थापित एवं कार्यशील है।

दोनों पवेलियन के पूरब दर्शक दीर्घा व पश्चिम दर्शक दीर्घा के नीचे तथा बेसमेन्ट मे आटोमेटिक स्प्रिंकलर्स सिस्टम स्थापित नहीं है जिसे मानक के अनुसार स्थापित कराया जाना आवश्यक है। प्रदेश के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में जांच करने का आदेश मांगा है जिसमें यह भी साफ लिखा है कि इफाना क्रिकेट स्टेडियम के सम्पूर्ण बेसमेन्ट व पूरब व पश्चिम दीर्घा के नीचे भाग में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कराया जाना आवश्यक है जिसे कोई भी अग्नि दुर्घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके ।

अग्निशमन विभाग की इस कार्यवाही से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के होश फाख्ता कर दिए हैं ।इस मामले में जब संघ के संयुक्त सचिव रियासत अली को फोन मिलाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठा कर अपनी मंशा साफ साबित कर दी ।