कानपुर/बीपी डेस्क : कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर रोड पर आज दोपहर में एक खड़ी ऑडी कार में अचानक से आग लग गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार कुछ देर के लिए रुकी हुई थी वहीं अचानक से धुआं निकलने लगी और उसके बाद बोनट से लपटे निकलने लगी थी। कार में बैठे दो युवकों कार छोड़कर तुरंत अपनी जान बचाई।
वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फायर की एक गाड़ी ने आग को बुझाने का किया है। जिसमें थाना पनकी के इंस्पेक्टर अंजान कुमार सिंह ने बताया कि कार में आग कैसे लगी पता लगाया जा रहा है। वहीं कार के मालिक ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है। जिसमें ऑडी का ए3 मॉडल सबसे महंगी सिडान में आती है।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी मुंबई के किसी व्यापारी की बताई गयी है। वहीं उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 03 एआर 8287 भी मुंबई का है। वहीं गाड़ी में जब आग लगी तो उसमे दो लोग सवार हुए थे। गाड़ी में आग कैसे लगी इसके लिए कंपनी ने टेक्निकल मुआयने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जिसमें पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऑडी कार में सुरक्षा के सभी मानक पर खरी उतरने के बाद भी आग लगने से गाड़ी सवार लोगों में दहशत हो गई थी। वहीं घटना के समय लोगों में भी यह चर्चा का विषय रहा की इतनी महंगी कार में कैसे लग सकती है।