कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। मॉल रोड स्थित बीएनडी कॉलेज के पास राम आसरे के गैराज में रात क़रीब 4 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौक़े पर ही 5 गाड़ी पूरी तरह जल के राख हो गई, इलाक़े के लोगो ने तुरंत पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसमें फायर ब्रिगेड ने मौक़े पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण पाया।
बता दे कि पूरे मॉल रोड क्षेत्र में अनगिनत अवैध रूप से चलने वाले गाड़ियों के कारख़ाने खुले हुए है, जो बिना किसी अनुमति और सेफ़्टी के काम कर रहे है। हर कारख़ाने में 4-5 सिलेंडर भरे हुए हर समय उपलब्ध होते है। इन करखानो के मालिकों ने पूरे मॉल रोड पर अपनी गाड़ियों से कब्ज़ा कर रखा है।
जिससे आम लोगों का निकलना भी मुश्किल बना रहेता है। वही इन इलाक़ों के घर के लोगों में डर बना रहेता है कि कही कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए।
इन अवैध रूप से चलने वाले करखानो की जानकारी कंटोमेंट बोर्ड और आला अधिकारियों को भी है किंतु कभी कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता। इन अवैध रूप से चल रहे करखानो पर विरुद्ध जल्दी ही कोई ठोस कदम सरकार को उठाना चाहिए, ताकी भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।