Adarsh Srivastava : पैंसनर्स फोरम के तत्वाधान मैं निम्नलिखित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को एक ज्ञापन डी एम कानपुर के माध्यम से भेजा गया। उक्त ज्ञापन ACM वतुर्थ यशवंत राव जी ने प्राप्त किया।
प्रमुख मागे-
1- संसदीय स्थाई समिति द्वारा अनुमोदित पेन्सन 80 वर्ष मे मिलने वाली 20% की बृद्धि को 65-70-एवं75 में क्रमशः 5-10 एवं 15% को सरकार द्वारा अस्वीकार किए जाने को पुनः विचार करने की मांग की है
2-कॅरोना काल में रोका गया 18 माह का महंगाई राहत को भुकतान किया जाय।
3-नई पेन्सन योजना समाप्त कर पुरानी पेन्सन लागू की जाय।
4-समस्त वरिष्ठ नागरिकों को कॅरोना कॅरोना काल के पूर्व रेल यात्रा में मिलने वाली छूट बहाल की जाय।
5- समस्त सेवा निब्रत कर्मियों की आय को आयकर से मुक्त किया जाय।
ज्ञापन देने वालो मे सर्व आनंद अवस्थी राजेश कुमार शुक्ल साहब दिन यादव आर के तिवारी सुभाष भाटिया मुंसी पण्डित विनय प्रकाश, वी पी श्रीवास्तव एस आर वर्मा चंद शेखर रमेश चन्द्र अरुणेश तिवारी के के श्रीवास्तव हरि शंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :-