कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। अब शहर में सीएसए से बर्रा तक प्रस्तावित दूसरे मेट्रो रूट आईआईटी से नौबस्ता से जुड़ेगा। यह प्रस्ताव उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की बैठक में भूमि अध्याप्ति समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने रखा।
इसे यूपी मेट्रो के मुख्य परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने उपयुक्त बताया। बर्रा से नौबस्ता की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है और मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक को परीक्षण के बाद प्रमुख सचिव आवास को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को कानपुर के वृहद विकास के लिए गठित उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की बैठक हुई। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने एक-एक कर सभी प्रस्तावों की स्थिति जानी और बैठक में बताया गया कि झकरकटी बस अड्डे के लोड को कम करते हुए अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण रिंग रोड पर शहरी क्षेत्र के पास कराया जाएगा।
इस संबंध में आयुक्त ने मंत्रालय से समन्वय करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..