कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए दादा नगर फैक्ट्री एरिया में स्थित 50-A पानी की टंकी और स्थल के पंप हाउस का मौके पर निरीक्षण किया। जहां पर 50-50 हॉर्स पावर की 3 मोटरें संचालित हो रही है, और जिनके बगल में अंडर ग्राउंड टैंक बना है। जहां से पानी की सप्लाई होती है। विधायक ने उसका निरीक्षण करने पर देखा कि उसके चारों चेंबर खुले हैं (यानि कि ओपन टू स्काई है) जिस पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ से विधायक ने मौके से बात करी और अपनी आपत्ति दर्ज कराई और उनको हिदायत दी कि अविलंब उक्त टैंकों के चेंबर के ऊपर ढक्कन को लगाकर उस को बंद करें।
जिससे कोई व्यक्ति अपराध एवं जनहानि की दृष्टि से या बड़े-बड़े खुले हुए चैंबरों के माध्यम से कोई आतंकी घटना न कर सके। या कोई जानवर उसमें गिरकर मर ना जाए या अन्य किसी कारणों से पानी दूषित न हो जाए और दूषित पानी की सप्लाई के कारण 30,000 से भी ज्यादा (जो इससे लाभान्वित होने वाले आमजन हैं) उनके जीवन पर किसी भी तरह का खतरा न मंडराए। उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े, संचारी रोगों का जन्म इस व्यवस्था के कारण न हो, लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए विधायक जी ने सख्त हिदायत दी और कहा कि इसे चेतावनी मान ले। इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी और संबंधित कर्मचारियों की होगी। अगर फिर भी इसे अनदेखा किया गया तो मुझे कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा और दोषी व्यक्ति को मुझे जेल भेजवाना पड़ेगा।
विधायक ने बताया कि उक्त पंप से दादा नगर फैक्ट्री एरिया, शांति नगर, नरैया खेड़ा गांव, विवेकानंद नगर, कबीर नगर, नहर कोठी एवं नरैया खेड़ा बस्ती आदि के 30,000 से ज्यादा नागरिक पेयजल की आपूर्ति को पाते हैं।
विधायक ने बताया कि इसमें जो पानी पेयजल हेतु गंगा बैराज से आता है उसे हर हाल में शुद्ध रूप से आमजन को सप्लाई कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।
विधायक ने महाप्रबंधक से कहा कि यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए कि यदि, वहाँ स्थित पता 50-A पानी टंकी, दादा नगर (फैक्ट्री एरिया) से लेकर थम्स अप फैक्ट्री चौराहा तक एक 14 इंच मोटी पाइपलाइन डाल दी जाए तो पानी के प्रेशर का अत्यधिक फायदा आमजन को होगा। साथ ही लीकेज की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और पेयजल भी दो-दो, तीन-तीन मंजिलों के मकानों में रहने वाले गरीब लोगों एवं आम जनता को पेयजल हेतु सप्लाई लाइन में प्रेशर से पानी प्राप्त करने के लिए स्वयं के स्तर पर पेयजल लाइन में मोटर लगाये बिना ही सीधी सप्लाई प्राप्त हो जाएगी।
महाप्रबंधक जलकल ने विधायक जी को अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ, विनय पटेल, अखिलेश पांडे, लल्लन सिंह, नगर पार्षद दीपक सिंह, हर्षित चौहान, चंद्रमणि चौबे, राजू मौर्या, बीएन तिवारी, मंजू तिवारी, अभिनव दीक्षित एवं धीरज दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से थे।