कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। विधायक ने आज मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मिलकर जांच कराने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।
विधायक का कहना है कि गोविंदनगर सहित पूरे शहर के इलाके लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंता एसपी ओझा और मुकेशचंद्र शर्मा के कार्यों में गुणवत्ता की कमी की शिकायतें लगातार आ रही हैं। आक्रोशित जनता ने कार्रवाई की मांग की है। जब स्थानीय लोग अभियंताओं का विरोध करते हैं तो वह धमका देते हैं।
अभियंता कहते है कि जहां मर्जी हो, शिकायत कर दो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। विधायक ने बताया कि उन्होंने दोनों अधिशासी अभियंताओं को कई-कई बार टेलीफोन पर और पत्र के जरिए निर्माण कार्य को ठीक से कराने की सलाह दी लेकिन फोन पर तो वह कह देते हैं कि अगर कोई शिकायत है तो उसे ठीक कर लूंगा और आगे से नहीं होगा लेकिन निर्भीक रूप से यह अपने भ्रष्ट कार्य को निरंतर जारी रख रहे हैंं। विधायक का कहना है कि यह दोनों काफी समय से कानपुर में कार्यरत होने के कारण वह बेखौफ होकर जनता के साथ बदसलूकी कर भ्रष्टाचार में लगे हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।