BHUPENDRA SINGH : नगर निगम शहर के 34 पार्कों का 1.77 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण करेगा। उद्यान विभाग ने पार्कों में बाउंड्रीवाल, ग्रिल, समर्सिबल, पाथ-वे आदि कार्य कराने के लिए टेंडर मांगे हैं। जोन 2 और जोन 5 में 10 पार्क, जोन 6 में छह, जोन 3 में आठ पार्कों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। शहर में कई वार्डों में ऐसे पार्क हैं जो बदहाल स्थिति में हैं।

कई पार्कों में नगर निगम में पूर्व में सुधार-कार्य कराए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव में पार्कों की स्थिति फिर से खराब हो गई। इन पार्कों में तो लोगों ने जाना तक छोड़ दिया है, जिससे यहां अराजक तत्वों ने पनाह ले ली है। अब नगर निगम ऐसे 34 पार्कों को चिन्हित कर निर्माण कार्य कराने जा रहा है। नंदीश्वर पार्क गंगापुर, बालाजी मंदिर पार्क गंगापुर, वार्ड 45 शिव सरोजनी पार्क, शास्त्री नगर स्थित पीली बिल्डिंग पार्क, फजलगंज स्थित पार्क, बर्रा विश्वबैंक के पार्कों में सबमर्सिबल लगाने का कार्य, हनुमान पार्क गंगापुर, वार्ड 88 एचआईजी पार्क, वार्ड 67 बर्रा स्थित पार्क, चंदेल पार्क, नसीमाबाद में मन्नाबाबा पार्क, वार्ड 55 गुजैनी स्थित पार्क, वार्ड 70 में ईडब्ल्यूएस पार्क।
जूही गढ़ा श्रमिक पार्क, जरौली एलआईजी पार्क, जरौली आई सेक्टर स्थित पार्क, वार्ड 35 के पार्क, तरंगा पार्क ढकनापुरवा, केशव नगर स्थित तुलसी पार्क, गीता पार्क वार्ड 100, गायत्री पार्क पशुपतिनगर, वार्ड 66 एकता पार्क, वार्ड 66 तीन मंदिर पार्क, झंडा पार्क पशुपति नगर, रामलीला पार्क पशुपति नगर, एफ ब्लाक पनकी अन्नपूर्णा पार्क, बर्रा 2 दुखहरण पार्क, सिंधी कॉलोनी में कार्य, सैनिक पार्क जोन 2, एलआईसी पार्क जोन 6, स्वर्ण जयंति विहार स्थित माइंड हंटर पार्क, वार्ड 52 एलआईसी पार्क का भी सुंदरीकरण किया जाएगा।