स्टेट डेस्क। सेंट्रल स्टेशन निकट भविष्य में बिल्कुल हवाई अड्डे के टर्मिनल जैसा बनेगा। आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा। प्लेटफार्म की संख्या 10 के स्थान पर 13 हो जाएगी, जबकि अंदर आने व निकलने के अलग अलग रास्ते होंगे। हर प्लेटफार्म स्वचलित सीढियों के साथ लिफ्ट भी होगी।
रेलवे ने इसकी डिजाइन जारी कर दी है। छह अगस्त को देश भर में अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों में इसे भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से इन सभी स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे।
स्थानीय स्तर पर सिटी साइड में समारोह होगा, जहां गोविंदपुरी, सेंट्रल व पनकी धाम स्टेशनों के विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी व पांच हजार लोग उपस्थित रहेंगे। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने शनिवार को बताया कि 750 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे।
729 करोड़ रुपये से सेंट्रल व 21 करोड़ से गोविंदपुरी और पनकी धाम स्टेशनों में काम कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री के वर्चुअल समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक भाजपा नेता, कार्यकर्ता व लोग रहेंगे। उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्टेशन का भविष्य का लुक आकर्षक होगा। देश भर में पांच सेंट्रल स्टेशनों में से यह एक है।