Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी में होगा नॉलेज पार्क, शिक्षा संबंधी इच्छुक संस्थान खरीद सकेंगे प्लॉट

कानपुर

Adarsh : कानपुर में केडीए मैनावती मार्ग और कल्याणपुर-सिंहपुर रोड पर प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी योजना में नॉलेज पार्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। यहां किसी भी तरह का शैक्षणिक संस्थान खोला जा सकेगा। इसके लिए बड़े-बड़े प्लॉट तैयार किए जाएंगे।

अगले साल की शुरुआत में कंसलटेंट नियुक्त करने की तैयारी है, ताकि सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुनियोजित विकास कराया जा सके। दरअसल, शासन ने विकास प्राधिकरणों को नॉलेज पार्क विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर केडीए ने भी नॉलेज पार्क के लिए खाका खींचना शुरू कर दिया है।

153 हेक्टेयर जमीन पर विकसित की जा रही न्यू कानपुर सिटी योजना में 65 हेक्टेयर जमीन केडीए की है, शेष निजी जमीनें हैं। इस योजना के अंदर ही नॉलेज पार्क, व्यवसायिक प्लॉट, होटल, अस्पताल आदि का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम सिंहपुर, संभरपुर, गंगपुर चकबंदा और हिंदूपुर गांव में योजना विकसित की जाएगी। इसके लिए संपत्ति विभाग से आराजी और गाटावार जमीनों, काश्तकारों का सर्वे कराया है।

विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह, तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री आदि ने इन गांवों में काश्तकारों के साथ बैठक कर जमीन देने के लिए सहमत किया है। केडीए अफसरों का मानना है कि योजना विकसित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

वहीं अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष, केडीए ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना में नॉलेज पार्क भी बनेगा, जिसमें बड़े प्लॉट विकसित किए जाएंगे। इनमें आईआईटी का विस्तार या शिक्षा संबंधी बाहरी कंपनियां, इंस्टीट्यूट, उच्च स्तरीय सेंटर खोलने के इच्छुक संस्थान प्लॉट खरीद सकेंगे।