Kanpur,BP Desk : केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर देहात के यमुना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गांववालों ने राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर एसडीएम की शिकायत की. ग्रामीणों ने उन्हें गुंडा तक कह दिया, जिसके बाद साध्वी ने एसडीएम भोगनीपुर अजय कुमार राय को जमकर फटकार लगाई.
पहाड़ों पर हुई भारी बारिश की वजह से कानपुर देहात से होकर गुजरने वाली यमुना नदी भी उफान पर आ गई, जिसकी वजह से सैकड़ों गांव प्रभावित हो गए. लोगों के घरों और सैकड़ों बीघा जमीन में पानी घुस गया. नदी किनारे बने कई घर बाढ़ में समा गए. हालांकि अब यमुना के जलस्तर में कमी आई है और यहां से पानी उतरना शुरू हो गया है लेकिन किसानों और गांववालों के सामने अब भी कई तरह की समस्याएं मुंहबाए खड़ी है.
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील से लगे हुए यमुना पट्टी के गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान बाढ़ में फंसे और प्रभावित हुए सैकड़ों लोगों ने मंत्री से अपनी समस्याएं. यही नहीं उन्होंने मंत्री के साथ खड़े एसडीएम अजय राय पर भी कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि राशन वितरण से लेकर ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिसके बाद मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सबके सामने ही एसडीएम को फटकार लगाना शुरू कर दिया.
साध्वी निरंजन ज्योति ने तो एसडीएम से यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी बन कर काम करना चाहते हो तो फिर पार्टी बन कर ही काम करो. दरअसल एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने राशन वितरण के समय कुछ महिलाओं और पुरुषों के साथ अभद्रता की थी. कई ग्रामीणों ने तो उन्हें गुंडा तक कह दिया था. बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके ग्रामीणों की बेबसी को गांववालों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि वो इन अनियमितताओं की शासन से शिकायत करेंगीं.