Kanpur News : सचेंडी में महिला के साथ दुष्कर्म और गर्भपात, मामले में सीआरपीएफ जवान पर मुकदमा दर्ज

कानपुर

कानपुर/स्टेट डेस्क। सीआरपीएफ जवान ने पहचान छिपाकर खुद को अविवाहित बता कानपुर देहात की महिला से शादी की। पीड़िता ने जब जवान से उसे साथ रखने की जिद की तो उसका गर्भपात भी करवा दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस से शिकायत करने पर जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने राज्य महिला आयोग की शरण ली। जिसके बाद सचेंडी पुलिस ने राज्य महिला आयोग के निर्देश पर आरोपित जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कानपुर देहात जनपद की सट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसके पति मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं जिसके चलते वह कोचिंग पढ़ाती है। करीब सात साल पहले वह सचेंडी निवासी सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार के संपर्क में आई। आरोपित ने खुद को प्रयागराज जनपद का निवासी बताकर औरैया कोर्ट में उससे शादी की।