DESK : कानपुर मेट्रो ने बाल दिवस के अवसर पर नई पहल की है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए कानपुर मेट्रो एनजीओ पहल सामाजिक सेवा संस्था और कैमलिन के साथ मिलकर स्लम इलाकों के गरीब बच्चों को नि:शुल्क एजुकेशन टूर पर ले जाया गया। यह टूर इसलिए भी खास रहा क्योंकि मेट्रो से यात्रा करते हुए बच्चे ट्रेन के अंदर ही चित्रकला प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। बच्चों को इसके लिए चित्र की सामग्री भी नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी।
बच्चों की यह मेट्रो यात्रा मोतीझील से शुरू होकर आईआईटी कानपुर और पुन: वापसी करते हुए मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान लगभग 350 बच्चों ने यात्रा का आनंद लेते हुए अपने पसंदीदा विषयों पर मेट्रो ट्रेन के अंदर चित्र बनाये। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर आयोजित समारोह में तीन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।