Kanpur, Bhupendra Singh : शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को नगर के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड पडा माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। भक्तों ने विधि-विधान से मां दुर्गा का पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही लोगों ने घरों और मंदिरों में कलश स्थापना की। मंदिर माता रानी के जयकारों से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मॉं भगवती से सुख समृद्धि की कामना भी की।शहर के मन्दिरों में भक्तों् ने माता के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
नवरात्र के पहले दिन सोमवार सुबह से ही घर-घर मां की पूजा की तैयारियां शुरू हो गई। भक्तों ने अपने घरों में पहले साफ सफाई कर मंदिरों को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया। कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। विधि विधान से माता रानी का पूजन किया।कानपुर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सोमवार सुबह से ही माता के मंदिरों के बाहर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठे। नगर के बारादेवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, काली मठिया मंदिर शास्त्री नगर, तपेश्वरी मंदिर बिरहाना रोड, दुर्गा मंदिर गोविंद नगर, वैष्णो देवी मंदिर दामोदर नगर, आशा देवी मंदिर कल्याणपुर आदि में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।नवरात्रि के अवसर पर शहर के मंदिरों में भव्य सजावट की गई है।नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
मंदिरों में बैरिकेटिंग लगाकर भक्तों को लाइन से दर्शन कराए गए। इस बार भक्तों ने नारियल भी फोड़ा और माता को प्रसाद भी चढ़ाया। इसके अलावा मंदिरों के बाहर लगे मेलों में भी पूरा दिन भीड़ देखने को मिली। घरों में लोगों ने शुभ मुहूर्त देख कलश की स्थापना की। माता का सोलह सिंगार कर उनसे अपनी मनोकामना मांगी। नवरात्रि के पहले दिन घर के बड़ों ने व्रत रख अपने परिवार के कल्याण की कामना की। वहीं, कुछ भक्तों ने नौ दिन के व्रत शुरू किए।