Kanpur, Beforeprint : वरपक्ष ने दहेज में डेढ़ तोला सोने की चेन और 70 हजार की नगदी की मांग कर दी। मां-बाप बेबस हो गए तो 19 साल की किशोरी के सामने जान देने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया। मामला है बिधनू थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी किसान छोटे लाल के घर का। जहां दहेज के दानव का शिकार बनी 19 वर्षीय छोटी बेटी सोनम उर्फ काजल। पिता छोटेलाल ने बताया कि बेटी की शादी कानपुर देहात के रनियां हरीराम का पुरवा में रहने वाले युवक से तय हुई थी। अगले महीने 13 दिसंबर को बारात आनी थी।
घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं। सब खुश थे। तभी अचानक वर पक्ष की ओर से यह मांग रख दी गई। छोटे लाल ने बताया कि पहले तो उसने असमर्थता जता दी थी लेकिन वर पक्ष शादी तोड़ने की धमकी दे रहे थे। वह और उनकी पत्नी सोने की चेन और 70 हजार रुपये नकद का इंतजाम करने की चिंता में डूबे। उन्हें और पत्नी को चिंता में डूबा देखकर सोनल उर्फ काजल बेहद आहत थी। शनिवार देर शाम सोनल कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी पर झूल गई।
जब काफी देर तक युवती कमरे से नहीं निकली तो माता पिता ने खिड़की से झांक कर देखा। उसका शव फंदे पर लटका देखकर सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर सोनल का शव फंदे से उतरा और जांच शुरू की। बिधनू थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।