कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। 10 जुलाई को कानपुर आर्थोपीडिक्स एसोसिएशन द्वारा कानपुर आर्थरोसकोपी कोर्स स्पोर्टस विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश विदेश के स्पोर्टस इंजरी विशेषज्ञ शिकरत करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि, कानपुर आर्थरोसकोपी कोर्स में विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर अनंत जोशी मुबंई से आएंगे। वह बीसीसीआई के आधिकारिक स्पोर्टस् इंजरी स्पेशलिस्ट रहे हैं। बताया गया कि, आर्थरोसकोपी दूरबीन विधि से बगैर चीरफाड़ किए हुए हड्डी डेमेज को रिपेयर किया जा सकता है। इस विधि के इलाज करने के बाद मरीज को हॉस्पिटल में रूकना नहीं पड़ता है। आने वाले समय में यह तकनीक और तेजी से विकसित होगी।
यह भी पढ़े..