कानपुर/ बीपी टीम : शहर के निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में 17 अप्रैल भव्य रामोत्सव मनाया जाना है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और राज्यमंत्री श्रम विभाग मनोहर लाल मन्नू कोरी आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
आयोजन स्थल और वहां बनाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े पुष्पक विमान को देखकर उन्होंने सराहा और उन्होंने विहिप, कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री मधुराम के ‘बच्चा-बच्चा राम की परिकल्पना’ को भी खूब सराहा। इस दौरान दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्या और अमित पांडेय भी उनके साथ रहे। आयोजन स्थल पर पुष्पक विमान बनने लगा है जिसमें कानपुर प्रांत के कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, उरई, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, महोबा सहित 21 जनपदों के 200 प्रखंडों की लगभग 8000 नगरीय-ग्रामीण बस्तियों व गांवों से आए हुए हजारों बच्चे प्रभु श्रीराम के स्वरूप, हनुमान के स्वरूप में विराजेंगे।
हिंदू समाज के विभिन्न पंथों की भी भव्य झांकियों सहित सेल्फी पॉइन्ट बनाए गए हैं। महाराष्ट्र के युद्धक वाद्ययंत्रों के प्रदर्शन के साथ ही शिव गर्जना भी और 21 लालित्य कलाओं का प्रदर्शन व 21 प्रतिभाओं का भी अलंकरण होगा। वायुयान से पुष्पवर्षा भी होगी। साथ कार्यक्रम स्थल पर लाखों रामभक्तों के बैठने की व्यवस्था के लिए पंडाल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है।
यह भी पढ़े…