कानपुर : अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को पहुंचे लोग, टोल फ्री नंबर भी जारी

कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क : कोरोना के कारण वावा बर्फानी यानी अमरनाथ की यात्रा दो साल बाद फिर शुरू होने जा रही है। इसके लिए 11 अप्रैल से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोग उर्सला पहुंचे। निशुल्क रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में सोमवार से ही बाबा अमरनाथ के जयकारे गूंजने लगे। यह क्रम मंगवार को भी जारी रहा। जहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गुजैनी म मर्दनपुर से 14 लोगों का पूरा जत्था पहुंचा। भाजपा के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए। गौरतलब है कि यात्रा का शुभारंभ 30 जून से होना है। जो 11 अगस्त तक चलेगी। यात्रा में के लिए 13 से 75 आयु के पुरुष और महिलाओं का रजिस्ट्रशन किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं के लिए मानक तय है कि गर्भ छह सप्ताह से कम का होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए सरकार ने एक टॉल फ्री नंबर 18001807198 और 18001807199 जारी किया गया है। www.shriamarnathjishrine.com के जरिए भी पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल एप Shri Amarnatthji Yatra के जरिए भी ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकते हैं।

देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, एसबीआई और यस बैंक की नामित शाखाओं के जरिये भी नामांकन कराया जा सकता है। श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए चुंकि स्वस्थ्य होने का प्रमाणपत्र भी लगाना पड़ता है। यही कारण है कि जिन लोगों को जत्थे के रूप में जाना है, वह सामूहिक चिकित्सा प्रमाणपत्र बनवाने के लिए उर्सला पहुंच रहे हैं।