Kanpur, Beforeprint : कानपुर में बादशाही नाका में सब्जी आढ़ती रीटू सोनकर उर्फ भीम के सात साल के बेटे विराट की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी का खुलासा किया है। आज पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी धरमवीर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि संदिग्धों में सुलभ शौचालय का केयरटेकर धर्मवीर पहले से पुलिस के लिए संदिग्ध था, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने हत्या करने की बात कबूली है। धर्मवीर का कहना है कि बच्चा कभी-कभी गाली गलौज करता था जिसकी वजह से मजाक के तौर पर 11 अक्टूबर की रात खेलते समय विराट को धक्का दिया और वह जाकर गिर गया जब उसने देखा कि वह उठा नहीं और बेहोश हो गया तो उसे लगा कि वह मर गया है ,इसलिए उसने बच्चे की बॉडी को वही सुलभ शौचालय के चेंबर के बगल में डाल दी ।
हाल ही में पुलिस के हाथ एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें बच्चा एक व्यक्ति के साथ रैन बसेरा की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। वीडियो फुटेज के आधार पर जिस संदिग्ध को उठाया गया है उसी से लगातार पूछताछ की।
यह भी पढ़े..