KANPUR : सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने 33वें दिन लगाई चार्जशीट

कानपुर

Bhupendra Singh : कानपुर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के घर में आगजनी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने 33वें दिन चार्जशीट लगाई है। घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अभी विवेचना चल रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले में पूरक चार्जशीट लगाई जाएगी। बतातें चलें कि सात नवंबर को नजीर फातिमा के घर में आगजनी हुई थी। अगले दिन जाजमऊ थाने में पुलिस ने विधायक व उनके भाई को नामजद करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

इसके बाद देर रात पुलिस ने दबिश भी दी थी, लेकिन विधायक और उनके भाई फरार हो गए थे। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक और उनके भाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को इस घटना में चार स्वतंत्र गवाह मिले थे। इसमें नजीर फातिमा का बेटा व इलाके के अन्य तीन लोग शामिल हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विधायक, उनके भाई और उनके अन्य सहयोगियों को घर में आग लगाते देखा है। इसके अलावा पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है।

फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस को अब अली की तलाश है। उसी ने अशरफ के आधार कार्ड पर विधायक की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। पुलिस इसके लिए विधायक से जेल में जाकर पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देगी।अली के बारे में पुलिस के पास फिलहाल बहुत जानकारी नहीं है। आरोपी नूरी शौकत के घर के नीचे ब्यूटी पार्लर में उसने फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था।

पुलिस ने इशरत से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया था। दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया अली को सिर्फ विधायक जानते थे। इरफान ने ही उसे बुलवाया था। इस मामले के विवेचक इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कोर्ट में विधायक से पूछताछ के लिए अनुमति लेकर जेल जाकर उनसे अली के संबंध में पूछताछ की जाएगी। अली की गिरफ्तारी के साथ ही उस लैपटॉप को भी बरामद किया जाएगा। जिसमें फर्जी आधार कार्ड तैयार किया गया था।