Kanpur : President Hotel विवाद में थमा, दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

कानपुर

Kanpur, Adarsh : फजलगंज स्थित होटल प्रेसीडेंट को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार थम गया। कब्जेदारी के बीच चल रहे घमासान के दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। पुलिस इस मामले में मारपीट, बलवा और जान से मारने के प्रयास में दर्ज हुई रिपोर्ट में विवेचना को आगे बढ़ा रही है।

बता दें कि प्रेसीडेंट होटल में कब्जे को लेकर रतनलाल नगर निवासी नीरज डंग ने चरनजीत सिंह समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चरनजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सूत्रों के मुताबिक डंग परिवार की तरफ से चरनजीत संग उसके परिजनों के खिलाफ भी धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने की एक और एफआईआर दर्ज कराने का दबाव पुलिस पर बनाया जा रहा था। इसी दौरान चरनजीत सिंह के परिजनों ने वह रजिस्ट्री निरस्त करा दी जो बीती 21 सितम्बर को कराई गई थी।

सूत्र बताते हैं कि डंग परिवार और चरनजीत के परिजनों के बीच शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने समझौते प्रयास कराया जो सफल रहा। चरनजीत का परिवार होटल वापस करने की बात पर मान गए। वहीं डंग परिवार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि वह और किसी कानूनी कार्रवाई में आगे नहीं जाएंगे।

इंस्पेक्टर फजलगंज के मुताबिक कब्जेदारी को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जो भी विवेचना हो रही है वह मारपीट और हमला करने में लिखे मुकदमे में हो रही है। सबूत के आधार पर अन्य आरोपित इस मामले में जेल भेजे जाएंगे।