कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को कानपुर दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे को लेकर कानपुर में तैयारियों का आज अंतिम दिन है। फ्लीट रिहर्सल के साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा। एसपीजी ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति तीन और चार जून को कानपुर में ही रहेंगे। प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सीधे कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति के गांव परौंख पहुंचेंगे। यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति से करीब 30 लोग और प्रधानमंत्री से चकेरी एयरपोर्ट पर करीब 20 लोग मुलाकात कर सकते हैं। इसमें कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक, सांसद और मंत्री, कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हैं।
वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन जून को दोपहर करीब एक बजे अपने विशेष विमान से चकेरी पहुंचेंगे। 10 मिनट बाद वह अपने गांव परौंख के लिए रवाना हो जाएंगे। परौंख में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह शाम 4:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति शाम को अपने गेस्ट से मुलाकात करेंगे। 4 जून की सुबह 10 बजे मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम समापन होने के बाद वह 11:30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
इस प्रकार है शेड्यूल
- 11.10 बजे राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे।
- 12.40 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे
- 12.50 बजे पैतृक गांव के लिए उड़ान भरेंगे।
- 13.20 बजे परौंख गांव लैंड करेंगे।
- करीब दस मिनट बाद 1.30 बजे प्रधानमंत्री परौंख गांव पहुंचेंगे।
- 1.40 बजे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री हैलीपैड से मंदिर के लिए निकलेंगे।
- 1.55 बजे मंदिर से अंबेडकर भवन के लिए निकलेंगे।
- 2.05 बजे डा. अंबेडकर भवन का लोकार्पण करेंगे।
- 2:15 पर दोनों मिलन केंद्र पहुंचेंगे।
- 2.35 से 3:45 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 4.35 बजे शाम को प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।