कानपुर : यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के पहले प्रिंसिपल फांसी पर झूलीं, मिला सुसाइड नोट

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। न्यू आजाद नगर में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से कुछ देर पहले एक प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही बिधनू थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। चर्चा है कि प्रिंसिपल रिजल्ट को लेकर मानसिक तनाव में थी। जिसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।

बिधनू इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि न्यू आजाद नगर की गंगापुर कॉलोनी में कमला पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल है। स्कूल की प्रिंसिपल सरिता यादव (36) ने शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से आधे घंटे पहले फांसी लगा ली। पति विजय कमरे में पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है।

जिसमें लिखा है मुझे क्या करना चाहिए, कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं अपनी जान दे रही हूं। इसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं। जांच के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। महिला के पति विजय ने बताया कि वह भी पत्नी के साथ स्कूल का काम देखता रहा है। दोनों का एक छह साल का बेटा भी है। वह स्कूल के ही तीसरे माले पर परिवार समेत रहते थे। पत्नी ने बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले क्यों सुसाइड किया ? यह बात उन्हें खुद समझ नहीं आ रही है।