Kanpur : राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रतियों का दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर

Adarsh : आज राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल द्वारा भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर कानपुर में राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मंडल के समस्त जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए हुए सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ 4/11/ 2022 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को मनमाने ढंग से तोड़ मरोड़ कर ईपीएफओ द्वारा दिनांक 29/12/ 2022 को जारी किए गए सर्कुलर के खिलाफ काली पट्टी बांधकर सर्कुलर की प्रतियों का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजेश कुमार शुक्ला द्वारा अपने संबोधन में कोर्ट के निर्णय के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही हायर पेंशन एवं मिनिमम पेंशन का लाभ सभी को मिलेगा। जय रूप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोर्ट का निर्णय भी भेदभाव पूर्ण है जो कि हमें स्वीकार नहीं है इसलिए संख्या बल के साथ संगठित रहकर संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर हर स्तर की लड़ाई के लिए करो या मरो के साथ हमें तैयार रहना है यह हमारे हक और अधिकार की लड़ाई हैजिसे हम लेकर रहेंगे।

ओमशंकर तिवारी जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन मैं ईपीएफओ एवं भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 6 वर्षों से 4 सूत्रीय मांगों के लिए रुपया 7500 प्लस डिए के साथ निशुल्क चिकित्सा सुविधा हायर पेंशन एवं जो इस योजना में शामिल नहीं है उन्हें शामिल कर रुपया 5000 प्रतिमाह दिया जाए जबकि हमने पूरे देश में जिला प्रांत एवं दिल्ली तक विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर माननीयों को ज्ञापन देने के साथ प्रधानमंत्री वित्त मंत्री श्रम मंत्री ईपीएफओ कमिश्नर आदि लोगों से कई दौर की वार्ता हुई उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी आज तक निराश किया गया।

यदि हमारी मांगे शीघ्र पूर्ण नहीं की गई तो केंद्रीय वर्किंग कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रास्ता रोको रेल रोको इच्छा मृत्यु का आंदोलन कर इस हठ धर्मी सरकार को मजबूर करेंगे। सभा को सुंदरलाल पांडे, कृपाशंकर शुक्ला, सुधा निगम, पीसी मिश्रा, पुत्तू सिंह, रामदयाल शर्मा, सुधीर कुमार मिश्रा, केपी बर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया। हरिशंकर शुक्ला ओएन बाजपेई, डी एन शुक्ला, हरी प्रसाद शुक्ला, रमाकांत सचान, जागेश्वर, शकूर अहमद, अफसर अली, अब्दुल रऊफ, आरके पांडे, जय सिंह सचान, मोहम्मद इस्माइल, वीरेंद्र सिंह, ओपी शुक्ला, रमेश यादव प्रमुख लोग उपस्थित हुए ओम शंकर तिवारी ने आए हुए सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया व सभा की समाप्ति की सभा का संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।

यह भी पढ़े :-