Adarsh : कानपुर में अब लोग रोडवेज बसों में सफ़र करने से घबराने लगे है क्यों कि आए दिन इनमे दुर्घटना होने की ख़बरें सामने आती रहती है. ऐसा ही कुछ आज कानपुर में एक बार फिर हुआ है जब चलती बस में अचानक से आग लग गई और लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. कानपुर रोडवेज की विकास नगर डिपो की बस में अचानक आग लग गई। बता दें कि बस रावतपुर से जा रही थी कि तभी अचानक स्पार्किंग से आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ के साथ सवारियों को बस से उतारा। इस बीच दोनों आग में झुलस भी गये। भरे बाजार बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
बता दें कि बस लगभग पूरी तरह से भरी हुई थी। वहीं रावतपुर स्टेशन के बाहर चलती रोडवेज में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ यात्रियों को ड्राइवर और कंडक्टर ने आनन फानन में बस से उतारा। जिसके चलते दोनों झुलस भी गये। जानकारी के लिए बता दें कि राहगीरों ने ही ड्राइवर और कंडक्टर को चलती बस में आग लगने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि झकरकटी बस अड्डे से निकलने के बाद बस रावतपुर से विकास नगर डिपो जा रही थी। तभी रावतपुर स्टेशन के बाहर स्पार्किंग से बस में आग लग गई। तेज धुआं उठता देख राहगीरों ने चालक को बस में आग लगने की जानकारी दी।
जिस पर ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और बस में सवार यात्रियों को बचाने में जुट गया. यात्रियों को आग से बचाने में रसूलाबाद निवासी बस चालक सुरेंद्र कुमार और लखनऊ निवासी बस कंडक्टर अनिल त्रिपाठी झुलस गए। वहीं ड्राईवर और कंडक्टर की बहादुरी और सूझ-भूझ से कोई बड़ी हानि होने से बच गई. वहीं अब शहर में यमदूत बन कर घूम रही रोडवेज बसों के मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार ये बसें यात्रियों के लिए किस हद तक सुरक्षित हैं.