कानपुर/ बीपी टीम : रेलवे के बलिया खंड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का रूट बदलेगा। 30 और 31 मार्च को आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस गाजीपुर तक ही जाएगी और फिर वहीं से दिल्ली लौटेगी। 29 मार्च से पुणे-दरभंगा और स्वतंत्रता सेनानी सहित नौ ट्रेनें तीन अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
11034 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस एक अप्रैल को औड़िहार, मऊ, फेफना होते हुए चलेगी।
19305 कामाख्या एक्सप्रेस 31 मार्च को औड़िहार, मऊ, फेफना के रास्ते चलेगी।
15159 दुर्ग एक्सप्रेस तीन अप्रैल को फेफना-मऊ-औड़िहार होते हुए चलेगी।
15160 दुर्ग एक्सप्रेस एक अप्रैल को औड़िहार, मऊ, फेफना होते हुए चलेगी।
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 29, 30 मार्च और दो अप्रैल को औड़िहार, मऊ, फेफना रास्ते जाएगी।
09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 28 मार्च को वाया मऊ-फेफना चलेगी।
09066 छपरा मेल 30 मार्च को छपरा, भटनी, औड़िहार होते हुए चलेगी।
15232 बरौनी एक्सप्रेस 29 मार्च और दो अप्रैल को औड़िहार, मऊ, फेफना के रास्ते चलेगी।
11033 दरभंगा पुणे एक्सप्रेस 30 मार्च को औड़िहार, मऊ, फेफना के रास्ते चलेगी।
पहली समर स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने फैसला लिया है। दो अप्रैल को ट्रेन बीकानेर से फर्रुखाबाद, अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ जाएगी। 29 मार्च से इस ट्रेन में यात्री रिजर्वेशन करा सकते है। 04793 बीकानेर से दो अप्रैल को शाम 4:30 बजे चलकर नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अनवरगंज होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:46 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी।
यह भी पढ़े..