Desk : जागरण कालेज आफ आर्ट, सांइस ऐण्ड कामर्स, साकेत नगर के सभागार में कानपुर नगर के सुप्रसिद्ध गीतकार सुनील वाजपेयी के गीत संकलन” गीत विहग मेरे’ का लोकार्पण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष एवम डॉ जीवन शुक्ल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके उपरान्त शिवात्मिका वाजपेयी ने भावपूर्ण कत्थक शैली में गणेश वंदना और प्रसिद्ध गायिका कविता सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके वातावरण को सरस कर दिया.
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि सतीश महाना, कार्यक्रम के अध्यक्ष डा.जीवन शुक्ल, डा.लक्ष्मी कान्त पाण्डेय, श्याम सुन्दर निगम, डा. दया दीक्षित, डा. राकेश शुक्ला, सतीश गुप्ता डा. जे एन गुप्ता एवम् अन्तरर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा. सुरेश अवस्थी आदि अतिथिगणों का विधिवत माल्यार्पण एवम् अंगवस्त्र, शॉल तथा संस्था के स्मृति चिह्न द्वारा सम्मान किया गया,
फिर सम्मानित अतिथिगनों और सतीश महाना द्वारा “गीत विहग मेरे ” काव्य कृति का लोकार्पण किया गया. इसके बाद सम्मानित विद्वतजनो एवम् मुख्य अतिथि सतीश महाना ने “काव्य कृति’ के सम्बन्ध में बिन्दु-बिन्दु अपने उद्गार प्रकट किए।श्री महाना ने गीतकार सुनील वाजपेयी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी साहित्यिक रचनायें समाज के लिए लोकप्रिय , उपयोगी एवं प्रेरणादायक है ।इसके बाद सुनील वाजपेयी ने संकलन के को कुछ गीतों का सस्वर वाचन करके उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सुनील वाजपेयी के जीवन से सम्बन्धित चित्रावली का प्रदर्शन हुआ, अंत में आशीष वाजपेयी ने उपस्थित जन समुदाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन डा० कमल मुसद्दी द्वारा किया गया।
महेंद्र कुमार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, मुकेश द्विवेदी एवम् प्रकाशनी संस्था से जुड़े प्रभा वाजपेयी , आशीष वाजपेयी सिद्धार्थं वाजपेयी, मोनी त्रिपाठी ,शोभिता पांडे ,आराधना गुप्ता, शुचि वाजपेयी, अभिषेक वाजपेयी, आनंद त्रिपाठी, प्रशांत पांडे, गौरव गुप्ता एवम् सभी वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।