कानपुर/ बीपी टीम : अग्रवाल समाज सदैव ही राष्ट्र एवं सर्वसमाज की उन्नति के लिए कार्य करता रहा है। यही हमारे आदि पुरुष महाराज श्री अग्रसेन जी के आदर्श थे। इन्ही सदउद्देश्यों तथा समाज सेवा के नवीन विचारों से प्रेरित होकर श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन, डी०ए० लान, सिबिल लाइन्स कानपुर में 27 मार्च 2022 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह प० अश्वनी कुमार गौड़ के मुखारविन्द से, पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गोयल ने बताया कि इन 11 जोड़ों में से अनेक वर एवं वधू पक्ष कानपुर नगर के अतिरिक्त अन्य जनपदों यथा उन्नाव, मैनपुरी, कन्नौज, एवं हमीरपुर जनपद से हैं। इन सभी आगन्तुक के दरने के लिए उचित व्यवस्था की गयी है। आयोजन को सूचारू रूप से संचालित करने के लिए समिति द्वारा मंच पण्डाल समिति, अंगार एवं जयमात व्यवस्था समिति, पाणिग्रहण संस्कार व्यवस्था समिति, उपहार व्यवस्था समिति, आवास एवं भोजन व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसमें समिति के कर्मट सदस्यों को सम्मिलित किया गया है।
समिति के प्रधानमंत्री दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि विवाह समारोह में जयमाल का भव्य आयोजन सायंकाल 5:00 बजे होगा तथा विदाई का कार्यक्रम रात्रि 8: 00 बजे आयोजित किया जायेगा। सभी नव-दिवाहित दम्पत्तियों को समाज की ओर से विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की जा रही है। समिति को समाज के सभी वर्गों का मुक्त हस्त सहयोग प्राप्त हो रहा है।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष दिनेश गोयल, प्रधानमंत्री दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सन्दीप अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रबाल एवं मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…