कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। चेन्नई के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले शतरंज ओलंपियाड देखने का अवसर प्रदेश के 6 खिलाड़ियों को मिलेगा। इसके साथ ही पूरे विश्व से आए ग्रैंड मास्टर इंटरनेशनल मास्टर वर्ल्ड इंटरनेशनल खिलाड़ियों से उनका परिचय भी कराया जाएगा। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि चेन्नई शहर में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्व के शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एआइसीएफ के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने ओलंपियाड का आयोजन इस खेल को बढ़ावा देने के लिए किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष विनय आनंद ने बताया कि 9 से 10 जुलाई को शहर के एक स्कूल मैं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में टॉप 3 सीड के बालक व बालिका वर्ग चैंपियंस को चेन्नई भेजा जाएगा, जिसका खर्चा एआइसीएफ वहन करेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आईसीएसई ओर सीबीएसई बोर्ड स्कूल के लगभग डेढ़ सौ बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि चेन्नई में होने वाली शतरंज ओलंपियाड के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी की एक मुहिम चलो ओलंपियाड भी शुरू की गई है जिसके तहत 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कल्याणपुर के एक स्कूल में प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी अरुण पाठक करेंगे। पत्रकार वार्ता में दिनेश शर्मा ,मनीष खत्री, दिनेश कटियार ,आलोक गुप्ता, राजेश शर्मा ,बाल गोविंद अवस्थी, हरीश रस्तोगी ,कमल खेमानी, सनी मैथ्यू ,जितेंद्र शर्मा, आरके यादव व अनिल बाजपेई मौजूद थे।