ADARSH : कानपुर में अपराधियों से सांठगांठ में चमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही को डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि थाने के एक दरोगा के खिलाफ भी जांच चल रही है। सिपाही सारिक व एक दरोगा की गोपनीय शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई। इसमें आरोप लगा था कि इन दोनों के संपर्क कई अपराधियों से है। अन्य आरोप भी लगाए गए थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी पश्चिम को सौंपी थी। शुरुआती जांच के बाद सिपाही सारिक को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दरोगा के खिलाफ जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद उस पर कार्रवाई होगी। नई सड़क हिंसा की वसूली में भी इस दरोगा का नाम सामने आया था। सूत्रों के अनुसार, दरोगा का नाम कई और मामलों में भी आया है। इनकी भी जांच चल रही है।
कुछ दिन पहले सिपाही प्रबल प्रताप सिंह व एटीएम हैकर कमलकांत की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह लेनदेन की बातचीत कर रहा था। दरअसल, सिपाही उसको ब्याज पर रकम देता था। पुलिस की शह भी उसे मिलती थी। इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।