KANPUR : सपा विधायक इरफान सोलंकी अब भेजे जायेंगे महाराजगंज जेल

कानपुर

कानपुर, भूपेंद्र सिंह : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का प्रशासनिक आधार पर गैर जनपद जेल भेजने का फैसला लिया गया है। विशेष सचिव का आदेश पत्र मंगलवार को जेल प्रशासन को मिल गया, जिसके आधार पर सपा विधायक को जिला कारागार से महाराजगंज जेल भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। बता दें कि प्लाट विवाद में आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय बताने के आरोप में जेल में बंद है।

वहीं जेल प्रशासन ने मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस से फोर्स मांगा है। पूरी संभावना है कि उन्हें बुधवार को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ वैसे तो कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं लेकिन, प्लाट विवाद के बाद से उनके खिलाफ पांच नए मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। प्लाट विवाद और फर्जी आधार कार्ड को लेकर दर्ज मुकदमों में पुलिस उनके खिलाफ चार्जशीट भी लगा चुकी है। इन मामलों में पुलिस अब तक कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

साथ ही बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान वीआइपी रोड पर दोनों ओर सपा समर्थकों के जमावड़े की वजह से भयंकर जाम लगा और इसका असर शहर के बड़े हिस्से में देखने को मिला था। इसके अलावा उक्त प्रकरण में तमाम गिरफ्तारियां होने से जेल प्रबंधन को व्यवस्था में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

जेल अधीक्षक डाक्टर बीडी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय का आदेश मिला है, जिसमें प्रशासनिक आधार पर सपा विधायक को जिला कारागार से महाराजगंज जिला कारागार भेजा जाना है। आदेश प्राप्त होते ही उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस से मार्ग की सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स देने का अनुरोध किया गया है। बुधवार को फोर्स मिलने के बाद सपा विधायक को महाराजगंज के लिए रवाना कर दिया जाएगा।