Jay Kishan Mishra : कानपुर के आर्य नगर निवासी सूरज गुप्ता को शहर शुद्ध मिठाईयो के निर्माता के लिए जाना जाता है। श्री गुप्ता ने दूध से बनी मिठाई को नया रूप दिया। इसमें इन्होने स्वाद के साथ-साथ शुद्धता को सर्वोपरि रखा। सूरज गुप्ता ने विष्णु मिल्क प्रोडेक्ट नाम की दुकान आर्यनगर में खोली थी आज श्री गुप्ता उसी इलाके तीन अलग-अलग दुकान खोली है।
वहीं सूरज गुप्ता से जुड़े लोग चाहे वे उनके कर्मचारी हो या दोस्त, रिश्तेदार सभी उन्हें उनकी सरल ह्रदयता के कारण सम्मान और आदर की भावना से दिल के नजदीक रखते है। दूसरी अगर बच्चो से जुड़ा मामला हो तो सूरज गुप्ता उन्हें अपनी जिंदगी बताते हुये किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते है उनके लाडले भी उनके अपार स्नेह के कारण उन्हें आँख का तारा बनाये रहते है।
जिन्दगी के अनेक पड़ाव पार कर चुके श्री गुप्ता ने अपने लाडले पोते ,पोतियो को पढाई के बोझ से कुछ हल्का महसूस करवाने के लिए अपने आर्य नगर स्थित घर की छत पर ही लिटिल क्रिकेट कप करा दिया। उनका कहना है कि मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन का भी ध्यान उनके अभिभावक को रखना चाहिए। मुख्य रूप से दूध की मिठाईया बनाने में महारत हासिल श्री गुप्ता जीवन में रंग परोसने में भी पीछे नहीं रहते, खासी व्यवस्थाओ के साथ श्री गुप्ता ने पोते-पोतियो के लिए दस दिन का क्रिकेट टुर्नामेन्ट घर की छत पर आयोजित किया।
अपने दो पोतो रतन और उदय की उन्होंने एक सदस्यीय टीम बना कर टूर्नामेंट किया। पोती राधिक को अम्पायर बना बच्चो सहित घर के दूसरे सदस्यों के साथ-साथ परिचितों और कर्मचारियों का भी खासा मननोरंजन किया। साथ ही समाज को एक नसीहत देने की दिशा में एक नई शुरुवात की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी तरह के पुरुस्कार रखे गए थे। वहीं शृंखला में रतन वीनर और उदय रनर रहे। मौजूद लोगो ने बच्चों की प्रतियोगिता को खूब सराहा।