KANPUR : राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक संपन्न, सदस्यों ने सरकार से मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर लागू करने की मांग की

कानपुर

Adarsh : आल इंडिया EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की एक आम सभा रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ल द्वारा अभी तक की हुई प्रगति एवं आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने सरकार की वादा खिलाफी पर चिंता व्यक्त करते हुए मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर लागू करने की मांग की तथा कहा सरकार हमारे धैर्य की परिक्षा ना ले।

मंडल अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले से लेकर दिल्ली तक शांतिपूर्ण आंदोलन किए गए एवं प्रधानमंत्री से दो बार सभी संबंधित मंत्रियों सांसदों सीबीटी मेंबरों से 4 सूत्रीय मांगो रुपया 7500 प्लस डिए के साथ निशुल्क पति पत्नी को चिकित्सा सुविधा देने के लिए चर्चाएं हुई। माननीयो द्वारा मांगों को पूर्ण करने के दिए गए आश्वासनों के बाद भी आज तक निराश किया गया जबकि चल रहे संसद सत्र में दोनों सदनों में इन अल्प पेंशन भोगियों की सांसदों द्वारा चर्चा की जा रही हैं फिर भी यह बहरी गूंगी सरकार कुछ भी कहने सुनने निर्णय लेने को तैयार नहीं है।

सरकार की हठधर्मिता को लेकर 1 एवं 2 दिसंबर 2022 को बेंगलुरु में सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकार को 15 दिन के अंदर मांगेपूर्ण करने का नोटिस दिया गया। यदि दिए गए समय के अंदर मांगे नहीं मानी गई तथा राष्ट्रीय नेतृत्व आदरणीय कमांडर श्री अशोक रावत जीएवं सम्माननीय श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी द्वाराकरो या मरो के साथ रास्ता रोको रेल रोको यहां तक की इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति सेअनुमति लेकर अगरआंदोलन का निर्णय लिया गया तो कानपुर मंडल दिए गए आदेशों का दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अक्षरसा पालन करेगा।

सभा को सुंदरलाल पांडे, जय रूप सिंह परिहार, कृपा शंकर शुक्ला, सुधीर कुमार मिश्रा, सुधा निगम, पीसी मिश्रा, पुत्तू सिंह, रामदयाल शर्मा, केपी वर्मा, चंद्र प्रकाश आदि लोगों द्वारा विस्तार से संबोधित किया। सभा में मुख्य रुप से उपस्थित हरिशंकर शुक्ला ओ,एन बाजपेई, राम प्रकाश गुप्ता, अब्दुल रऊफ, एसके दीक्षित, डीएन शुक्ला, हर प्रसाद शुक्ला, ओपी शुक्ला, शीतला प्रसाद बाजपेई, रमाकांत सचान, मोहम्मद इस्माइल, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र पाल, अफसर अली, केके मिश्रा, धर्मपाल सिंह, शकूर अहमद, जागेश्वर आदि उपस्थित हुए। सभा अध्यक्ष तिवारी द्वारा मंडल के समस्त जिलों से आए हुए सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन वंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया। सभा का संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।