यूपीसीए कराएगा जल्द ही ग्रीनपार्क में वर्ल्ड कप-आईपीएल के मैच
Bhupendra Singh : विश्व के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुमार ग्रीनपार्क में दर्शकों के बैठने की सीटों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी| सीटें 27 हजार से बढ़ाकर 60-70 हजार की जाएंगी| जिसके लिए मैप भी तैयार कर लिया गया है| शासन से अनुमति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा| जिसके लिए जेके सीमेंट लार्सन एंड टूब्रो और पालमजी पोरजी से कोटेशन मांगे गए हैं|. साल 2009 से पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम की क्षमता 35000 दर्शकों के आसपास थी जो 3 दर्शक दीर्घा और एक प्लेयर पवेलियन बनने के बाद घटकर लगभग 23000 के आसपास बची थी| जिसके चलते यूपीसीए के पूर्व पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन कराने से बचते आते थे| उनका मानना था कि इससे गेट मनी नहीं मिलेगी और संघ को किसी तरह का फायदा नहीं होगा| जेके समूह की ओर से शुरू किए गए इस प्रयास से अब शहर वासियों को ग्रीनपार्क में एक बार फिर से आईपीएल की धुन सुनाई दे सकती है|
यही नहीं यूपीसीए के अध्यक्ष निधि पति सिंघानिया की मंशा है की विश्व कप शुरू होने से पहले ही दर्शक दीर्घा ओं का काम पूरा हो जाए और यहां पर विश्व कप के मैच भी आयोजित करवाई जा सके| दरअसल यूपीसीए और डॉ. निधिपति सिंहानिया के प्रयासों से ग्रीनपार्क में आईपीएल मैच का आयोजन होगा| इतना ही नहीं वर्ल्ड कप भी ग्रीनपार्क में हो सकता है| गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल में दो टीमों का इजाफा किया गया था जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद नयीं जुड़ी हालांकि कोविड के चलते पिछले साल बीसीसीआई ने महाराष्ट्र में ही आईपीएल का आयोजन कराया जिसके चलते अन्य सेंटरों में मैच नहीं आयोजित किये जा सके थे लेकिन इस बार हालात सामान्य है और लखनऊ फ्रेंचाइजी के मैच उसके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले जाने है| यहीं सह मेजबान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने साफ कर दिया है कि वह कम से कम दो मैच कानपुर में जरूर करायेगा|
गौरतलब है कि वर्ष 2016 व 2017 में गुजरात लायंस टीम ने ग्रीनपार्क को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया था और यहां उसने दोनों वर्ष दो-दो मैच भी कराये थे| आईपीएल व वर्ल्ड कप का मैच ग्रीनपार्क में होने की इस खबर के बाद पूरे यूपीसीए व खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है| इसके लिए यूपीसीए व डॉ. निधिपति सिंहानिया के कार्यों की सराहना की है. मैच माधवकृष्ण सिंहानिया की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया ग्रीन पार्क में अब दर्शक क्षमता 60 से 70 हजार तक बढ़ाने के लिए गैलरी के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो चला है| जितनी जल्दी हो सकेगा काम शुरू होगा और सितंबर से पहले कार्य को संपादित करवा दिया जाएगा| जिससे यहां विश्व कप का मैच मिलने में कोई बाधा ना आ सके|
यह भी पढ़े :-