कानपुर/स्टेट डेस्क। आज आईआईटी वसुंधरा विहार बस्ती में जलभराव की सूचना पर आज महापौर प्रमिला पांडेय अपनी स्कूटी से मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ किया निरीक्षण ।
वहीं जब जांच में पता चला की एनएचएआई वालों ने रोड निर्माण में नाले को तोड़ दिया है और इसी कारण कारण बस्ती में जलभराव हो रहा है तो महापौर ने अधिकारियों की क्लास लगा दी।
महापौर ने तत्काल एनएचएआई अधिकारियों और जल संस्थान के मुख्य अभियंता को तलब करके मोटर लगाकर नाले से जल्द से जल्द पानी निकालने का आदेश दिया। इसके साथ ही एक हफ्ते में एनएचएआई को नाले के निर्माण का आदेश दिया है। जिससे बस्ती के लोगों की समस्याएं खत्म हो सकें। बता दें कि महापौर इससे पहले भी कई बार स्कूटी से नगर निगम मुख्यालय व अन्य जगह पहुंच चुकी हैं।