KANPUR : विधायक को फरार कराने के मामले में संघ का नाम आने से यूपीसीए के आला अधिकारी आहत

कानपुर

Bhupendra Singh : विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी को फर्जी आधार कार्ड बनवाकर नगर से फरार कराने वाले पूर्व क्रिकेटर का नाम शामिल पाए जाने पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के आला अधिकारी खास आहत हैं| खास तौर पर यूपीसीए के अध्यक्ष निधि पति सिंघानिया और पूर्व सचिव राजीव शुक्ला। अंदर खाने पर यह चर्चा भी है कि यूपीसीए के एक अवैतनिक कर्मचारी ने विधायक के करीबी पूर्व क्रिकेटर की मदद भी आगे बढ़ चढ़कर की है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आला अधिकारियों ने अवैतनिक कर्मचारी पर लगाम लगाने की बात भी कही है। आपको बताते चले कि यूपीसीए के पूर्व क्रिकेटर का परिवार इस समय राजनीति में काफी सक्रिय है। वही उनका साथ बिजनेस पार्टनर के रूप में यूपीसीए के अंपायरिंग व स्कोरिंग कमेटी के सदस्य बखूबी दे रहे हैं। हाल फिलहाल में विधायक को फरार घोषित किए जाने के बाद पुलिस की पड़ताल में यह पाया गया कि पूर्व क्रिकेटर अशरफ अली के नाम पर बने आधार कार्ड से ही वह यात्रा कर रहे हैं।

यही नहीं पुलिस को यह भी जानकारी दी गई कि वह यूपी टीम के साथ पंजाब गए हैं। मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद यूपीसीए के आला अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया। यूपी सीए के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में संघ का नाम नहीं आना चाहिए इससे क्रिकेट की बदनामी चारों ओर हो रही है।

गौरतलब है कि अंपायरिंग व स्कोरिंग कमेटी के सदस्य ए पी सिंह को पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह का वरद हस्त प्राप्त है जिससे वह क्रिकेट के साथ अन्य कार्यों में भी रुचि रख रहे हैं। अंदर इस बात की भी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से जुड़े इस व्यक्ति ने समय रहते क्रिकेट का बचाव नहीं किया जिससे संघ की बदनामी पूरे क्रिकेट जगत में हो गई है और लोग उसे हिकारत के दृष्टिकोण से देख रहे हैं।