कानपुर, बीपी प्रतिनिधि : नई सड़क पर तीन जून को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बेकनगंज थाना प्रभारी नवाब अहमद और बजरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। घटना के 28 दिन बाद हुई इस कार्रवाई में चमनगंज थाना प्रभारी जैनेंद्र कुमार तोमर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नुपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में बाजार बंदी को लेकर जुमे की नमाज के बाद निकली भीड़ ने चंद्रेश्वर हाते के पास उपद्रव किया था। इस दौरान नई सड़क पर पुलिस पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी की गई थी। मामले में पुलिस ने 55 नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच दल ने 60 आरोपितों की गिरफ्तारी करके जेल भेज चुकी है। मामले में थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच हो रही थी। बेकनगंज थाना प्रभारी नवाब अहमद की भूमिका पहले दिन से संदेह के घेरे में थी।
शुक्रवार को उनकी एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह उपद्रव भड़काने के आरोपित अजीम खान के साथ खड़े दिख रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन से अजय कुमार सिंह को बेकनगंज, वहीं से विक्रम को बजरिया और चकेरी के अतिरिक्त थाना प्रभारी रहे जावेद अहमद को चमनगंज थाने में तैनाती दी गई है।