कानपुर : डीएम की अध्यक्षता में एक दिन में छह ग्रामों में “ग्राम चौपालों” का किया गया आयोजन

कानपुर

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि : जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 19 अप्रैल से लगातार शहर के दुरस्त ब्लाकों की ग्रामों में एक दिन में 6 ग्रामों में “ग्राम चौपालों” का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने एवं किए गए विकास कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने घाटमपुर के श्रीनगर (मुइयां) गांव में “ग्राम चौपाल” में ग्रामीणों से सम्वाद स्थापित करते हुए केंद्र सरकार राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी। इसके उपरांत घुघुवा (रूपनगर), शाखा जनवारा, गढोलामऊ,कोरों,कटार ग्राम में लोगो की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत उन्हें स्कूल भेजे। कक्षा 7 की बच्ची ने 19 का पहाडा सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी दी।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज घाटमपुर ब्लाक के श्रीनगर(मुइयां),घुघुवा (रूपनगर), शाखा जनवारा, गढोलामऊ,कोरों,कटार 6 दुरस्त ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े..